ये हैं अनमोल सक्सेना। इन्होंने संडे एनबीटी के कैंपेन 'फैट टु फिट' से जुड़कर, सिर्फ डाइट कंट्रोल और हल्की एक्सरसाइज से घटाया 1 महीने में तकरीबन 4 किलो वजन। ढेरों रीडर फिटनेस के इस अभियान में जुटे हुए हैं। अगर आप अब भी इस मुहिम से नहीं जुड़े तो जल्दी जुड़ें।
अगर जुड़े चुके हैं तो इस कैंपेन के लिए खासतौर पर बनाए गए फेसबुक पेज SNBTfat2fit पर पोस्ट करें अपना पुराना फोटो और घटाया हुआ वजन वाला फोटो। फैट टु फिट होने वाले चुनिंदा रीडर्स के टिप्स हम उनकी फोटो के साथ नवभारत टाइम्स न्यूज़पेपर में भी छापेंगे।
SNBTfat2fit पेज पर आपको मिलेंगे फिट रहने के ढेरों टिप्स और काम की जानकारी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।